jdp, 06-09-2022 18:16:22 .
जगदलपुर। शहर में गणेश महोत्सव की धूम है विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सार्वजनिक पंडालों और घरो में भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विधि-विधान के साथ स्थापित किया गया है लेकिन इस बार शहर के नव युवा श्रद्धा गणेश उत्सव समिति नयापारा का पंडाल बेहद आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पंडाल में गणेश जी की पूजा पूरे विधान से तो की ही जा रही है साथ ही सोमवार को गणेश उत्सव समिति नयापारा ने अनोखे और अलग अंदाज में शिक्षक दिवस मनाया। समिति के सदस्यों ने बताया की नव युवा श्रद्धा गणेश उत्सव समिति नयापारा जगदलपुर के तत्वावधान में 8 वें वर्ष में विराजे गणपति जहां अपने विराट स्वरूप में नजर आ रहे हैं वहीं समिति के सदस्यों ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक नई परिपाटी की शुरुआत की। जिसमे वार्ड के सेवा निवृत्त शिक्षकों जिनके द्वारा समाज मे अपना अभूतपूर्व योगदान देकर दशा और दिशा बदलने का कार्य किया गया, उन्हें ससम्मान आमंत्रित कर उनका तिलक और दीप से स्वागत किया गया सेवा निवृत्त शिक्षकों को माला और गणपति जी का पटका पहनाकर तथा शाम की महाआरती उनके द्वारा सम्पन्न करवाई गई। इस अवसर पर जगदलपुर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से संजय त्रिवेदी, अधिवक्ता सुधीर पांडेय, बिहारी लाल ग्वाल, केसर मिश्रा, कस्तूरी मिश्रा, अनिता राज, निशा अवस्थी, कृष्णा यादव, ओमप्रकाश दुबे, विनोद कुमार दुबे, रतन व्यास, अनिल कुमार बाजपेई और रघुनाथ पात्र का पुष्प गुच्छ से शुभेक्षा के साथ सम्मान किया।इस पूरे कार्यक्रम को समिति के सदस्यों एवं आलोक अवस्थी जी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।प्रतिदिन की तरह अपार जनसमूह इस आरती में सम्मिलित हुआ जिसकी चर्चा और भूरी प्रशंसा से समिति सदस्यों का उत्साह भी बढ़ा है।