jdp, 04-09-2022 18:07:03 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने धनपुंजी नाके से एक स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इसके पास से 25 किलो गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नवरंगपुर के कोसागुमडा से गांजा बेचने के लिए जगदलपुर ला रहा था। जब्त गांजा की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा से जगदलपुर की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही नगरनार टीआई बीआर नाग ने एक टीम बनाई और उसे धनपुंजी नाका के लिए भेजा वहां पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रहे एक्टिव स्कूटी सीजी 17 केए 1740 में सवार एक युवक को जांच के लिए रोक लिया। युवक से पूछताछ करते हुए पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कूटी की डिक्की से 25 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी चालक हीरा सिंह (22) निवासी नवरंगपुर को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।