jdp, 02-09-2022 18:08:05 .
वेबडेस्क। बस्तर जिला एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं ने आज संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम आयुक्त श्याम धावडे को ज्ञापन सौंपा! एनएसयूआई के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विशाल खम्बारी ने जानकारी देते बताया कि संभाग के सबसे पुराने शासकीय काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर मे वर्तमान में एम.एस.सी - भूविज्ञान,भौतिकी मे 20 सीट और एम.एस.सी गणित, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान एवं कॉमर्स मे 30सीट है परंतु सीट की कमी की वजह से विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर जिले के छात्र-छात्राए भी अध्ययनत् हेतु आते हैं सीट की कमी होने के वजह से स्नातकोत्तर की पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है सीटों की संख्या में वृद्धि करके 50 सीट किया जाये जिसका लाभ विद्यार्थियों को इसी सत्र से मिल सके इसको लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया है इस अवसर पर एन.एस.यू.आई के प्रदेश महासचिव ज्योति राव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता उस्मान रज़ा, पूर्व जिलध्यक्ष मनोहर सेठिया, माज़ लीलाह, जश्नकेतन जोशी,विवेक राव, पंकज केवट, नुरेंद्र साहू, शेख अयाज, विपुल, पुरुषोत्तम, वीरेंद्र,अभिषेक कमलेश सेठिया उपस्थित थे।