jdp, 02-09-2022 12:27:41 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर में गणेश महापर्व को लेकर धूम है। करीब दस दिन तक चलने वाले इस महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। शहर में इस बार करीब 250 से अधिक छोटे व बड़े पंडालों में गणपति विराजमान हो रहे है। बड़े पंडालों में कही केदारनाथ मंदिर तो कही शिव धाम की थीम पर पंडाल को सजाया गया है। शहर के बालाजी युवा गणेश उत्सव समिति ने केदारनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया है जिसके दर्शन के लिए पहले दिन से ही भीड़ जुटने लगी है समति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि बालाजी वार्ड समिति इस वर्ष अपना 25 वां वर्ष मना रही है बीते 2 साल कोरोना काल के इंतज़ार के बाद इस वर्ष गणेश उत्सव को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया है जिसमे की इस बार गणेश पंडाल को केदारनाथ मंदिर के रूप में सजाया गया है बाबा केदार के प्रति उनकी आस्था का ही कारण है कि इस बार उन्होंने पंडाल को केदार का स्वरूप दिया है इस पंडाल में सुबह-शाम सैकड़ों की तादाद में शहरवासि गणपति जी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है, बल्कि केदारनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए भी लोगों की लंबी कतार लगी रही है।इसके अलावा पूरे दस दिनों तक सांस्कृतिक, संगीत, एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सुंदरकांड, भजन कीर्तन, महाभंडारा एवं विसर्जन में भव्य झांकी निकाली जाएगी।