jdp, 31-08-2022 20:00:11 .
रविश परमार जगदलपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी को बेमेतरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से फ्लिपकार्ट कंपनी की 2100 फर्जी पाॅम्पलेट भी बरामद की है बताया जा रहा है कि पहले तो आरोपी शहर के अलग अलग जगहो पाॅम्पलेट चिपका देता था फिर उसमें दिए नम्बरो में जब कॉल आता तो अपने आपको फ्लिपकार्ट का आला अधिकारी बताकर उनसे पैसे ऐंठ लेता।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया की शहर के रोमियो सुना नामक युवक ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाया की फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है इसके बाद ठगी की धारा 419,420 के तहत मामला दर्ज किया गया फिर कोतवाली टीआई एमन साहू ने एक टीम बनाकर आरोपी की खोजबीन शुरू की इस दौरान साईबर सैल की मदद से आरोपी का लोकेशन बेमेतरा में मिला जिसके बाद एक टीम को बेमेतरा रवाना किया गया इस टीम ने एक युवक को पकड़ा पुछताछ करने पर उसने अपना नाम विप्लव पाण्डेय निवासी अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश का बताया फिर इससे पूछताछ करने पर इसने बताया कि वह मुलतः उत्तरप्रदेश का रहने वाला है वह पिछले एक साल से अधिक समय से छत्तीसगढ़ आना-जाना कर रहा है। इस दौरान उसने जगदलपुर, कोण्डागांव, रायपुर, दुर्ग, बालोद के बेरोजगार युवक युवतियों से जाॅब कार्ड के लिए 1650 रूपये, आई0डी0 कार्ड 1250/-रूपये, गेटपास के लिए 1000 और अन्य फीस के नाम पर पे एवं पेटीएम के माध्यम से आनलाईन राशि अपने खाते में जमा करवाए और ठगी की पुलिस ने आरोपी विप्पलव पाण्डेय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खाते में जमा 2लाख 97 हजार रूपये ठगी की राशि होल्ड करवा दिया है।