jdp, 31-08-2022 14:48:25 .
जगदलपुर। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार को जमकर घेरा है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश को महंगाई तले ‘रौंदने’ का आरोप लगाया है। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक रेखचन्द जैन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि आज देश में महंगाई की मार है, नौजवान बेरोजगार है, देश की सीमा पर हो रहा प्रहार है आम जनता का जीएसटी से जीना दुस्वार है, आत्महत्या करने को किसान लाचार है, निकम्मी केंद्र की सरकार है, भारत की आर्थिक स्थिति खराब है, रुपये का अवमूल्यन हो रहा है। भारत में महंगाई और बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं केंद्र की मोदी सरकार ने भारत की जनता को महंगाई और बेरोजगारी से मुक्त भविष्य का सपना दिखाया था आज उन्होंने लोगों को रिकॉर्ड तोड़ मूल्य वृद्धि और 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी की भयावह स्थिति में डाल दिया है कांग्रेस इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है संसद से सड़क तक कांग्रेस मोदी सरकार की अक्षमता और उन दिशाहीन नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई है जिनके कारण महंगाई और बेरोजगारी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जून 2021 से अब तक कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन और जन जागरण कार्यक्रम आयोजित कर मोदी सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया बावजूद इस ज्वलन्त व गंभीर विषय पर कोई चिंतन मनन नहीं किया जाना इनकी उदासीनता को दर्शाता है नेताद्वय ने कहा कि आगामी 4 सितंबर को राजधानी दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित है केंद्र की मोदी सरकार भावनात्मक मुद्दों को उठाकर मतदाता को गुमराह कर अपनी कमजोरियों और नाकामियों को छुपा रही है भाजपा सरकार की महंगाई से देश का हर वर्ग, हर घर पीड़ित नजर आ रहा है 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा कर देश भर की जनता का वोट बटोरने वाली मोदी सरकार अब महंगाई पर चर्चा करने से भाग रही है महंगाई को राष्ट्रवाद की संज्ञा दिया जा रहा है यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल डीजल और आंशिक मूल्य वृद्धि होने पर भाजपाई महंगाई का दुखड़ा रोते थे मगर आज अन्य वस्तुओं सहित कृषि यंत्रों रसायनिक खाद उर्वरकों पर भी 28% जीएसटी वसूली जा रही है देश में ऐसी कोई वस्तु नहीं है जिस पर मोदी टैक्स ना लगा हो श्री शर्मा व श्री जैन ने कहा कि मोदी के विदाई के साथ ही देश की जनता को महंगाई से मुक्ति मिलेगी केंद्र में भाजपा की सरकार बनना ही देशवासियों के लिए आपदा से कम नहीं है भाजपा के पास देश की जनता के लिए ना तो नहीं पी है ना नियत फ्री भाजपा की केंद्र सरकार 2 लोगों के लिए काम कर रही है बाकी देश के 135 करोड़ जनता मोदी प्रायोजित महंगाई से पीड़ित और प्रसारित है महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन गति से चल रहा है तथा जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।