jdp, 29-08-2022 20:14:34 .
रविश परमार जगदलपुर। नशे के अवैध कारोबार में अब तस्कर नाबालिगों को अपना हथियार बना कर इस्तमाल कर रहे हैं। साथ ही उनके जरिए गांजा की तस्करी करवा रहे हैं। नगरनार पुलिस ने ओड़िसा से जगदलपुर गांजा तस्करी कर रहे एक नाबालिग युवक को पकड़ा है। इसके पास से पुलिस ने 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। नाबालिग की उम्र 17 साल बताई जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया की नगरनार पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की एक युवक संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की तरफ से जगदलपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही नगरनार टीआई बीआर नाग के नेतृत्व में तत्काल ही पुलिस की एक टीम को छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के बॉर्डर में स्थित धनपुंजी के लिए रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने धनपुंजी पहुंचते ही वहां नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रहे बाइक ओडी 10 ई 9234 में सवार एक नाबालिक लड़के को चेकिंग के लिए रोक लिया। रोकने के बाद पुलिस ने नाबालिक वाहन चालक से पूछताछ करते हुए उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस नाबालिक के बैग से 25 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार बताई गई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही नाबालिक लड़के को पकड़ लिया। युवक ने पुलिस को बताया कि वह इस गांजा को ओड़िसा से खरीदकर जगदलपुर में खपाने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए नाबालिक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने के बाद संप्रेक्षण गृह में भेज दिया है।