jdp, 28-08-2022 15:58:29 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओड़िसा से बिलासपुर गांजा तस्करी कर ले जा रहे एक तस्कर को धरदबोचा है पुलिस ने गांजा तस्कर के कब्जे से 100 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत पॅाच लाख रूपये आंकी गई है बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए सीजी नंम्बर की गाड़ी का इस्तमाल कर रहा था अमूमन बॉडर क्रॉस करते वक्त छत्तीसगढ़ से बाहर की गाड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर होती है और इन गाड़ियों को दोहरे चैकिंग से गुजरना पड़ता है। इससे बचने के लिए तस्कर ने CG की गाड़ी का इस्तेमाल किया पर वह ओड़िसा बॉडर क्रॉस करते ही पकड़ा गया।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया की नगरनार पुलिस को मुखबिर से सटीक जानकारी मिली की गांजे की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है। इसके बाद नगरनार टीआई बुधराम नाग ने एक टीम बनाकर छत्तीसगढ-उडीसा बॉडर धनपुंजी में चैकिंग शुरू किया इस दौरान एक बलेनो गाड़ी क्रमांक सीेजी 12 ए.जेड. 7302 वहां से गुजरने लगी रोककर चेक किया गया। कार चैक करने पर इसकी डिक्की में 100 किलोग्राम गांजा मिला जिसके बाद कार चला रहे युवक से पूछताछ की गई आरोपी युवक ने अपना नाम अनिल कुमार सुर्यवंशी बताया आरोपी नवागांव बिलासपुर का रहने वाला है आरोपी के पास से मिले गांजे की कीमत 05 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी पर 20(बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया जहां से रिमांड में जेल भेज दिया गया।