jdp, 27-08-2022 18:31:08 .
रविश परमार जगदलपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लाखो रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले आरोपी को ओड़िसा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से दो नग मोबाईल फोन भी बरामद किया है पुलिस ने आरोपी युवक पर ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया की करीब चार महीने पहले दीनबंधु रथ ने सीटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाया की उनके साथ सायबर ठग ने ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए 4 लाख रुपए ऐंठ लिए है इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू ने एक टीम का गठन किया टीम ने साईबर सेल की मदद से ओड़िसा के भुवनेश्वर पहुची जहाँ पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम डेविड कुमार निवासी लुधियाना पंजाब का होना बताया जिसने प्रार्थी के साथ धोखाधडी कर, प्रार्थी के बैक खाता से 4 लाख रूपये का आनलाईन ठगी करना स्वीकार किया आरोपी के बैंक खातों की जानकारी लेने पर इसमें करीब चार लाख की राशि मिली जिसको होल्ड करा दिया गया है साथ ही आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल जप्त किया गया है इसके बाद आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया।