jdp, 26-08-2022 15:08:01 .
जगदलपुर। बस्तर जिले के सिवनी निवासी धनिया राम मौर्य के पुत्र छविलेश्वर मौर्य ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित माइनिंग ऑफिसर परीक्षा पास कर के पद पर चयनित होने में सफलता प्राप्त की है। उनकी सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। छविलेश्वर मौर्य प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर करपावण्ड पांचवी के बाद एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड में कक्षा 6 - 10 तक अध्ययन किया कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर रहे हैं। सन 2014 - 15 में प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में गणित विषय को लेकर अच्छे अंकों के साथ पास की। 12 वीं 12वीं के बाद आई.आई.एस.ई.आर कोलकोता का इंटर एग्जाम क्लियर किया साथ ही इसरो कोलकाता में 5 वर्ष बीएस - एम एस डि. यू. ए.एल डिग्री कोर्स की जियोलॉजी सब्जेक्ट में बैचलर और मास्टर की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद जॉइंट सी एस आई आर. - यू जी सी नीट का परीक्षा पास किया हैं। वर्तमान में आई.आई.एस.ई.आर कोलकोता में पीएचडी अध्ययनरत हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा माइनिंग ऑफिसर पद पर चयनित हुआ है। गाँव के समाज प्रमुखो ने सफलता पर उसे बधाई दी है। पिता धनिया राम मौर्य शिक्षक हैं जब कि मां गृहणी हैं। बेटे की सफलता पर गांव के लोगों ने खुशी जताई है। छविलेश्वर मौर्य ने बताया कि उसका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर गरीबों की सेवा करना है।