jdp, 22-08-2022 20:27:16 .
रविश परमार जगदलपुर। दरभा पुलिस ने ओड़िसा से गांजा तस्करी कर रहे एक तस्कर को धरदबोचा है। पुलिस ने इस तस्कर के पास से 25 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि दरभा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में संदिग्ध सामान लेकर सुकमा की तरफ से जगदलपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही दरभा टीआई शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद उक्त टीम को तुरंत ही एनएच 30 में स्थित कामानर चौकी के लिए रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने कामानार चौकी के पास नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने सुकमा की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की एर्टिगा कार सीजी 11 एके 4841 को चेकिंग के लिए रोका। इसके बाद पुलिस ने कार के चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी में पुलिस ने कार से 25 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। गांजा बरामद होते ही पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी उमेश कुमार ध्रुव (38) निवासी चारामा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर कांकेर लेकर जाने की फिराक में था। और वह इस गांजे को कांकेर में खपाने की तैयारी कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।