jdp, 13-08-2022 17:23:40 .
रविश परमार जगदलपुर। आजादी का अमृत महोत्सव यादगार बनाना है तो इसके लिए आप सिटी कोतवाली जा सकते है। यहाँ थाने के बाहर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। ताकि लोग जागरूक हो और कार्यक्रम से जुड़े और आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं। बताया जा रहा है कि जगदलपुर सिटी कोतवाली ने पहली बार सेल्फी जोन बनाया है सेल्फी जोन का नाम हमर तिरंगा दिया गया है जहां पुलिस के आला अधिकारी पहुंच कर हमर तिरंगा सेल्फी जोन में पहुंचकर अपनी अपनी तस्वीरें खिंचवा रहे हैं वही हम अकादमी के छात्रों को इसकी जानकारी लगी तो वह भी सिटी कोतवाली पहुंचकर अपनी अपनी तस्वीरें खिंचवा रहे हैं बस्तर पुलिस द्वारा हमर तिरंगा सेल्फी जोन में पुरस्कार भी रखा है तीन तस्वीरें जिसकी भी शानदार होगी बस्तर पुलिस उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा वही सेल्फी जोन पहुंची छात्रा ने बताया कि हमने पहली बार देखा है कि बस्तर पुलिस ने सेल्फी जो बनाया है जहां पहुंचकर हमने भी फोटो खिंचवाई और हमें बहुत अच्छा लगा।