18-12-2017 18:18:25 .
न्यूज डेस्क। गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना में अब तक सामने आए नतीजों एवं रुझानों के अनुसार दोनों राज्यों में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। दोनों राज्यों में मिली भाजपा को इस जीत के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है। शाह ने कहा कि बहुमत से जिताने के लिए जनता का बहुत-बहुत अभिनन्दन। वही मोदी ने ट्वीट कर कहाँ है । हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत, जीता विकास, जीता गुजरात जय जय गरवी गुजरात ।
आपको बता दे गुजरात चुनावों के नतीजों एवं रुझानों में भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े 92 सीटों से भी आगे बढ़ते हुए प्रदेश में सरकार बनाने की राह पर निकल चुकी है वहीं हिमाचल प्रदेश में भी रुझानों एवं नतीजों के अनुसार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती हुई दिख रही है। हिमाचल में भी भाजपा 44 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है, जबकि अन्य के खाते में कुल 4 सीटें हैं।
दोनों राज्यों में भाजपा को मिले बहुमत को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता देशभर में जश्न मना रहे हैं।