jdp, 10-08-2022 14:44:44 .
रविश परमार जगदलपुर। करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार आयुक्त आदिम जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला बस्तर के निर्देशन में विश्व आदिवासी दिवस का प्रतिभा सम्मान के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा दसवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र समीर मरकाम को जिला स्तरीय समारोह में वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा ने सम्मान किया। छात्रों ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित अनेक प्रकार के वस्तुओं की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई व आदिवासी संस्कृति की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई l 500 जगमगाते दीए से पूरे परिसर को सजाया गया ,वास्तव में अपने आप में इस तरह का यह अनोखा आयोजन रहा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कक्षा आठवीं के छात्र मोहन के पिता झिटकू राम रहे। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के कक्षाओं में अध्यनरत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया साथ ही विद्यालय के प्रसिद्ध चित्रकार श्रवण कुमार, प्रसिद्ध गायक समारू राम, प्रसिद्ध मिमिक्री कलाकार नवीन बघेल का सम्मान किया गया। वर्ष भर भोजन और अन्य व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान देने वाले विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी पुष्पगुच्छ श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। छात्रों की ओर से एक से बढ़कर एक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूरी श्रृंखला प्रस्तुत की गई। नाटक के माध्यम से बस्तर की संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा हल्बी भतरी में संस्कृति पर आधारित भाषण भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन , छात्रावास प्रबंधन की ओर से बस्तर की संस्कृति और भोजन का अभिन्न अंग चापड़ा चटनी, बास्ता की सब्जी भी परोसी गई l कार्यक्रम का उपस्थित लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया व छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी जमकर ठुमके लगाए। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य नेपाल सिंह दिल्लीवार ,उप प्राचार्य डा उषा शुक्ला ने शानदार कार्यक्रम के लिए बच्चों को बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में व्याख्याता कमलेश डेनजारे , प्यारेलाल लहरे, ऐश्वर्या डनसेना, सुभाष चंद्र साहू ,विजय बोरकर, कृष्णा डडसेना, वंदना यादव ,प्रियंका राव, गजेंद्र यादव, हरीश बलिहार, यादराम मांडलेकर, कमलेश पिसदा, रामधर नाग, महादेव नेताम, भोला शंकर गोंड, ईश्वर पांडे, सोमारू राम, लक्ष्मण नाग, रतन सिंह एवं अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं के छात्र दिनेश मौर्य, कक्षा ग्यारहवीं के छात्र सोमारू राम, देवेंद्र कश्यप ने व्याख्याता पीजीटी हिंदी ओमप्रकाश चंद्रवंशी के निर्देशन में किया। अंत में छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना पर आधारित राज गीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।