jdp, 09-08-2022 20:22:15 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर में बीते तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है। खेत-खलिहानों में पानी भरने से किसान खुश हैं तो वहीं निचली बस्ती के रहवासियों की परेशानी बढ़ गई है। शहर की निचलिबस्तिया महादेवघाट, गंगामुंडा, नयामुंडा, पनारापारा, मेटगुड़ा आदि क्षेत्र में पानी जमाव होने से घरों में पानी घुसने लगा है। इलाके के नदी नाले उफान पर हैं। शहर के कुछ हिस्सो में बाढ़ के हालात है। जल भराव के चलते शहर के कुछ स्कूलों में छुट्टी भी कर दी गई है। वही बीती रात से हो रही तेज बारिश के चलते शहर की सीमा से सटे कुछ ग्रामीण इलाकों का सम्पर्क पुल, पुलियों में पानी भरने की वजह से टूटा है। फिलहाल बस्तर वासियों की दिक्कतें कम होती नजर नही आ रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में बस्तर में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने अनुमान जताया है कि बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर व उससे लगे हुए जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश व बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग से वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका नलिया अहमदाबाद इंदौर मंडला रायगढ़ निम्न दाब का केंद्र उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक अवदाब तटीय उड़ीसा और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है, इसके साथ उपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6km ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने की सम्भावना है। प्रदेश में कल दिनांक 10 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पडने की सम्भावना है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने तथा एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की सम्भावना है।