jdp, 09-08-2022 18:44:00 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर में मंगलवार को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में बड़ी संख्या में आदिवासी रैली निकालकर लालबाग के कार्यक्रम स्थल पहुँचे। बताया जा रहा है कि वीर शहीद गुंडाधूर स्मारक स्थल से बड़ी संख्या में आदिवासीयो ने यह रैली निकली जो शहर के प्रमुख चौक चौराहो से होते हुए लालबाग पहुँची। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में ढोल, नगाड़ा, मांदर, तीर-धनुष के साथ आदिवासी नाच गाकर शामिल होते गए। गाड़ियों का काफिला और आदिवासीयो की भीड़ की वजह से कुछ समय के लिए शहर थम सा गया। रैली के दौरान आदिवासी युवाओं की टोली माईक पे अपनी परंपरा संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं एवं अपनी एकजुटता अपनी पहचान अपने अधिकार की आवाज बुलंद करते रहे।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएं दी और कहा कि जो आज हमें आजादी मिली इसमें आदिवासी महानायकों का बहुत बड़ा योगदान हैं इन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका और पीड़ित शोषित आदिवासियों को उनका वाजिब हक दिलाया और अन्याय के खिलाफ लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए जिसे भूला पाने मुश्किल है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों में आदिवासी दिवस धूम-धाम से मनाया गया। जिसके लिए संभाग के सभी समाज प्रमुखों जिलाध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी किया गया था आदिवासी दिवस आदिवासी समाज के मानवीय अधिकारों, जल, जंगल, जमीन के अधिकार संरक्षित रहे और अपने अस्मिता, आत्म सम्मान, कला संस्कृति कायम रहे। शिक्षा का व्यापक जन जागृति एवं प्रयत्नों के मद्देनजर विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में ग्रामसभा को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के आदिवासी समाज समाज प्रमुखों को अनुसूचित जनजाति एवं वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी नियम, 2007 तथा संशोधित नियम, 2012 में प्राप्त सामुदायिक अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार, पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम, ग्राम सभा की बैठक व कोरम, अधिकार, ग्राम सभा बुलाने की प्रक्रिया के अलावा पेसा कानून समेत अन्य संविधानिक अधिकारों आदि पर भी चर्चा हुई
इस दौरान प्रकाश ठाकुर पूरन सिंह कश्यप संतु मौर्य, गंगा नाग, बलराम मौर्य , बसंत कश्यप, लोकेश्वर कश्यप, शारदा कश्यप, लेखन बघेल, बन सिंह मौर्य , सोमारू बघेल , रूपचंद नाग, सामू मौर्य, पूस कुमार कश्यप , बलराम मौर्य, अभय कुमार, बलदेव मौर्य, माया नाग मंदर नाग, अनिल नाग आदि उपस्थित थे ।