jdp, 08-08-2022 16:11:37 .
रविश परमार जगदलपुर। कोतवाली पुलिस के सनसिटी में बीते दिनों हुए एक चोरी के मामले का खुलासा किया है पुलिस ने घर के बाहर लगे स्पिलिट एसी के आउटर यूनिट को चुराने वाले दो चोरों समेत एक कबाड़ी व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान समेत एक बाइक भी जब्त किया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि बीते 3 अगस्त की शाम सनसिटी निवासी मोंटू सिंह नेताम ने कोतवाली थाने में रिपोर्टर दर्ज करवाया की उनके घर से अज्ञात चोरों ने एसी का आउटर यूनिट पार कर दिया है मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की एक टीम अज्ञात चोरों की खोजबीन में जुट गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से दो संदिग्ध युवकों की पहचान की इसके बाद पुलिस ने विवेक पीटर और विक्की यादव दोनों निवासी नयामुण्डा को शक के आधार पर पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उन्होंने सनसिटी के एक घर से चोरी किए गए एसी को कुम्हारपारा में स्थित एक कबाड़ी को बेच दिया है। बेचने के बाद दोनों युवकों ने रुपये आपस में बांट लिया। इसके बाद पुलिस ने कबाड़ी मो. इस्माइल को भी पकड़ लिया। पुलिस ने कबाड़ी के पास से चोरी किया हुआ एसी बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुए एक बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।