17-12-2017 15:48:52 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। पामेड एरिया कमेटी के पांच लाख के इनामी नक्सली जन मिलिशिया कमांडर सोमा माडवी ने मुठभेड़ से भयभीत होकर एसटीएफ कैम्प में आत्मसमर्पण कर दिया।
पामेड एसटीएफ कैम्प में रविवार की सुबह सोमा माडवी पहुंचा और जवानों के सामने उसने आत्मसमर्पण कर दिया। सोमा नक्सली संगठन में कमांडर रैंक पर था। वो अपने साथ एसएलआर रायफल लेकर चलता था। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।सरेंडर के दौरान वो बिना हथियार के एसटीएफ कैम्प आकर समर्पण कर दिया। पुछताछ में उसने बताया कि पामेड क्षेत्र में एसटीएफ के ऑपरेशन के बाद बढ़ते दबाव से भयभीत होकर उसने सरेंडर किया है। सूत्रों के मुताबिक आत्मसमर्पित नक्सली से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है।इधर एसपी एमआर अहीरे ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली सोमा माडवी से पूछताछ जारी है।विदित हो कि पामेड इलाके में एसटीएफ और जिला बल के जवानों ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। दो दिन पहले ही मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला हार्डकोर नक्सली कोसी सोढ़ी को मार गिराया था।