jdp, 06-08-2022 16:37:35 .
रविश परमार जगदलपुर। दरभा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने ओड़िसा के मलकानगिरी से गांजा तस्करी करते हुए 6 तस्करों को धरदबोचा है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से 94 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 4 लाख 70 हजार रुपये आकि गई है। बताया जा रहा है कि गांजा तस्करो ने पुलिस से बचने के लिए अब तस्करी का पैटन बदल है पहले तस्कर महंगी चार पहिये में गांजे की तस्करी करते थे इसके बजाए अब तस्कर दुपहिया गाड़ियों में गांजे की तस्करी कर रहे है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि दरभा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि ओड़िसा के ओर से गांजा तस्करी होने वाली है जिसके बाद दरभा टीआई शिशुपाल सिन्हा ने एक टीम बनाकर गाड़ियों की चैकिंग शुरू की इसी दौरान वहां से अलग-अलग समय और जगहो पर 4 प्रकरणो में 6 संदिग्ध व्यक्ति बनमाली बघेल निवासी ग्राम जैबेल, नदो जानी निवासी जिला नवरंगपुर, ठाकुर सिंह बघेल निवासी ग्राम जैबेल, देवी सिंह नाग निवासी छतौडी करपावंड , जोगेन्द्र कुमार निवासी जिला नवरंगपुर, रामनाथ बघेल निवासी जिला सुकमा को रोक कर उनके वाहनो की तलाशी लेने पर कुल 94 किलोग्राम गांजा मिला। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 4 लाख 70 हजार आंकी गई है। सभी 6 आरोपियो के विरूद्ध थाना दरभा में अलग अलग प्रकरणो में 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।