jdp, 06-08-2022 16:33:23 .
जगदलपुर। लोगों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए यातायात पुलिस की पहल पर करीब 50 ड्राइवरों के स्वास्थ्य और आंखों की जांच की गई। साथ ही उन्हें सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए भी जागरूक किया भी गया।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को यातायात थाने में बस, ट्रक, ऑटो व अन्य वाहन के चालको नेत्र परीक्षण, बीपी परीक्षण, परीक्षण आदि डॉक्टर विकास दास के द्वारा किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि परिचालन करने की आपाधापी में अक्सर चालक अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करते हैं जिससे बड़े हादसे का कारण भी बन सकता है। खासकर नेत्र रोग जैसी बीमारियों को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है। इसी लिए इस कैम्प का आयोजन करवाया गया इसके बाद सभी मरीजो को दवाई लेने एवं चश्मा लगवाने समझाईश भी दी गई।