16-12-2017 20:35:18 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। शुक्रवार को बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मृत नक्सली पामेड क्षेत्र के ही तापेडपल्ली उड़तामल्ला की रहने वाली थी।
पामेड एरिया कमेटी की सदस्य कोसी सोढ़ी(23) पामेड थाना क्षेत्र के तापेडपल्ली उड़तामल्ला की रहने वाली थी। नक्सली संगठन में सोढ़ी पिछले 10 से 15 सालों से सक्रीय थी। संगठन में उसकी सक्रियता के चलते ही धुर्धांत नक्सली कमांडर पापा राव की वो विश्वस्त थी।पामेड क्षेत्र में इस वर्दीधारी महिला नक्सली की तूती बोलती थी। शुक्रवार को जब जिला बल एस्तीएफ़ और सीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई।उस समय नक्सली कमांडर पापा राव भी वहां मौजूद था। जिसे नक्सली सुरक्षित निकाल ले गए। हालांकि कुछ अपुष्ट सूत्रों से खबर मिली है कि इस घटना में पापा राव भी घायल हुआ है। लेकिन पुलिस अधिक्षक एमआर अहीरे ने ऐसी किसी भी जानकारी होने से इंकार किया है।उन्होंने बताया कि घटना स्थल से भरमार बंदूक व अन्य सामान बरामद किया गया है।