jdp, 26-07-2022 20:33:08 .
रविश परमार जगदलपुर। कांगेर घाटी नेशनल पार्क के पर्यटन स्थल को प्रदूषण से बचाने के मकसद से पर्यटन विकास समिति और इको टूरिज्म समिति ने मंगलवार को अभियान चलाकर तीरथगढ़ व उसके आस पास के इलाकों को कचरा मुक्त किया। बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में तीरथगढ़ को देखने पर्यटकों का तांता लगा रहता है पर्यटक अपने साथ खाने पीने की चीजें तो लाते है पर प्लास्टिक की थैलिया, स्ट्रॉ, कप, प्लेट, बोतलें यहां वहां फेक कर चले जाते है। यह कचरा हरे-भरे पर्यावरण स्थल में पड़ा रहकर सुंदरता व आसपास का वातावरण खराब करता हैं। तीरथगढ़ व आसपास के इलाको को कचरा मुक्त करने का बीड़ा अब कांगेर वैली नेशनल पार्क की दो समितियो ने उठाया है। समितियो से जुड़े करीब 29 लोगो ने मंगलवार को अभियान चलाकर तीरथगढ़ व उसके आस पास के इलाकों को कचरा मुक्त किया। इनके द्वारा 13 बोरा कचरा इकट्टा किया है ये समितिया साफ सफाई के अलावा पर्यटकों को पर्यावरण व स्वच्छ भारत के प्रति जागरूक भी कर रही है।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक धम्मशील गणवीर ने बताया कि पूरे देश मे सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम बैन कर दिया गया है रोक लगने के बाद बड़ी चुनौती अपने बर्ताव में बदलाव लाना और पर्यावरण अनुकूल जीनवशैली अपनाना है. लोग प्रकृति अनुकूल उत्पादों को अपने जीवन में शामिल कर अपने पर्यटन स्थलों को साफ-सुथरा रखने में हमारी मदद करें इसी सोच के साथ पर्यटको को सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम के नुकसान के बारे में जागरूक करने के साथ पर्यटन विकास समिति और इको टूरिज्म समिति व कांगेर वैली नेशनल पार्क कम्युनिटी इंटर्न राधेश्याम बघेल और घनश्याम जायसवाल और करीब 29 लोगो ने मंगलवार को प्लास्टिक मुक्त तीरथगढ़ अभियान चलाया इसके तहत तीरथगढ़ व उसके आस पास के इलाकों को कचरा मुक्त किया गया। इस दौरान 13 बोरा कचरा इकट्टा कर उसे नष्ट किया गया है।