jdp, 26-07-2022 20:30:33 .
रविश परमार जगदलपुर। दरभा पुलिस ने गांजा लेकर ओड़िसा से जगदलपुर आ रहे तीन युवकों गिरफ्तार किया है तीनो युवक स्कूटी की डिक्की में गांजा छिपाकर मध्यप्रदेश में खपाने के लिए इसे ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी युवकों के पास से 30 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से बताया कि इस मामले में शहर के जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसने मध्यप्रदेश के तस्करों को आपने किराए के रूम पे रखा था पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के युवक की mp के तस्करों के साथ डील हुई थी कि वो उन्हें ओड़िसा से गांजा दिलाकर सुरक्षित शहर तक छोड़ देगा पर दरभा पुलिस की मुस्तैदी से तीनों का प्लान फेल हो गया।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि दरभा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि ओड़िसा के ओर से गांजा तस्करी की जानकारी मिली जिसके बाद दरभा टीआई शिशुपाल सिन्हा ने एक टीम बनाकर थाने के सामने मोबाइल चेकपोस्ट लगाकर वहां से गुजरने वाले गाड़ियों की चैकिंग शुरू की इसी दौरान वहां से बिना नंबर की एक्सेस स्कुटी गुजरने लगी इसमें तीन युवक सवार थे जिसे रोककर चेक किया गया उनके पास से गांजा मिला पूछताछ करने आरोपी युवकों ने अपना नाम रोहित दास, अग्रिम चैरसिया, सुयश तिवारी बताया साथ ही उन्होंने बताया कि वे इस गांजा को मलकानगिरी से जगदलपुर व वाह से मध्यप्रदेश लेकर जाने कि योजना बनाए थे आरोपी युवकों के पास से 30 किलो गांजा मिला जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमती 1लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में अग्रिम चैरसिया, सुयश तिवारी मध्यप्रदेश के रहने वाले है रोहित दास जगदलपुर का रहने वाला है आरोपी युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में उन्हें पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है।