jdp, 25-07-2022 18:34:19 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओड़िसा- छत्तीसगढ़ बॉडर पर गाड़ी के गुप्त चेंबर में छिपाकर गांजा ले जा रहे एक तस्कर को पकड़ा है। शातिर तस्कर ने फिल्मी अंदाज में गांजा तस्करी के लिए गाड़ी के डाला को बारीकी से मोडिफाई कराया था। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि तलाशी के दौरान पुलिस को इस गुप्त चेंबर को ढूंढने काफी मशक्कत करना पड़ा तस्कर ने पुलिस से बचने की फुलप्रूफ प्लानिंग की थी इसने सीक्रेट चैंबर में गांजे को ब्राउन टेप से लपेट कर रखा था ताकि खाली गाड़ी में गांजे की गंध न आए।बताया जा रहा है कि यह तस्कर दिल्ली का रहने वाले हैं, जो ओडिशा से गांजा ले जाकर दिल्ली में खपाने की तैयारी में था।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नगरनार पुलिस को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर वाहन में अवैध रूप से गांजा तस्करी करने की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद नगरनार टीआई बुधराम नाग ने एक टीम बनाकर कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बॉडर धनपूंजी में भेजा। टीम ने मोबाइल चेक पोस्ट लगाया और वहां से गुजरने वाले सभी गाड़ियों की चेकिंग शुरू की इसी दौरान एक चार पहिया छोटा हाथी वाहन यूपी 83 सीटी 2765 गुजरने लगा गाड़ी चालक से पूछताछ करने पर वह घबराने लगा शक होने के चलते उसके खाली गाड़ी की चेकिंग की गई बारीकी से देखने पर डाला के नीचे अलग से चेम्बर बना था जिसमें 40 ब्रॉउन पैकेटों में 80 किलोग्राम गांजा मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सूरज चतुर्वेदी निवासी- दिल्ली का होना बताया। गिरफ्तार आरोपी सूरज चतुर्वेदी ओंकारनगर थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली का निवासी है। नगरनार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 20(बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।