jdp, 24-07-2022 16:41:00 .
रविश परमार जगदलपुर। परपा पुलिस ने ओड़िसा से जगदलपुर आ रहे एक युवकों गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाईक से गांजा जगदलपुर ला रहा था पर शहर में घुसते ही युवक को पुलिस ने पकड़ लिया पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि परपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग की बाइक में गांजा लेकर ओड़िसा के मलकानगिरी की तरफ से जगदलपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही परपा एसडीओपी ऐश्वर्य चन्द्राकर और परपा टीआई धनंजय सिन्हा ने एक टीम तैयार की। इस टीम ने मारेंगा चौक में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान शनिवार की सुबह करीबन 4 बजे पुलिस ने केशलूर की ओर से बाइक सीजी 08 जी 2124 में सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए उसकी बाइक की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने बाइक की डिक्की और सीट के नीचे छुपाकर रखा लगभग 11 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा आंकी गई है। कड़ी पूछताछ में आरोपी सुखचंद बाघ (32) निवासी मलकानगिरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।