jdp, 22-07-2022 18:42:58 .
रविश परमार जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओड़िसा से जगदलपुर आ रहे दो युवकों गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक यात्री बनकर भारी मात्रा में गांजा मध्यप्रदेश ले जाने के फिराक में थे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक ओड़िसा से जगदलपुर ट्रॉली बैग में गांजा लेकर आ रहे है इसके बाद नगरनार टीआई बीआर नाग ने पुलिस की एक टीम का गठन किया और टीम ने धनपुंजी में चेकपोस्ट लगाकर वहां से गुजर रहे लोगो और गाड़ियों की चैकिंग शुरू की इसी दौरान पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देते हुए वहा से गुजर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे बैग की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने दोनों युवकों के बैग से लगभग 16 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। कड़ी पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों राहुल साहू (21) निवासी विदिशा (मध्यप्रदेश) और कृष्णा सेन (20) निवासी भोपाल (मध्यप्रदेश) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर मध्यप्रदेश लेकर जाने के बाद वहां बेचने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।