jdp, 20-07-2022 16:49:54 .
रविश परमार जगदलपुर। नगर निगम और पर्यावरण विभाग की संयुक्त टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल बेचने के खिलाफ बुधवार को अभियान चला कर कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि अभियान के तहत 7 दुकानदारों पर टीम ने कार्यवाही करते हुए 4 हजार से अधिक का चालान काटा है।
आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) के इस्तेमाल, भंडारण व बिक्री पर पूर्णतया रोक है इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार इस नियम उलंघन कर रहे थे उनपर कार्यवाही की गई है।आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य, स्वच्छता व पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव डालने वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग, डिस्पोजल आदि का उपयोग न करें, बाजार जाते समय कपडे़ से बने थैले को साथ में लेकर जाएं। उन्होने व्यवसायियों, दुकानदारों से भी कहा है कि वे अपनी दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने कैरीबैग, डिस्पोजल व अन्य सामग्री का विक्रय उपयोग व भण्डारण न करें, इसके स्थान पर वैकल्पिक साधनों को अपनाएं, निगम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्यवाही की जा रही है, अतः कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचें और अपना सहयोग दें। इस कार्रवाई में पर्यावरण विभाग के साथ नगर निगम के स्वच्छता विभाग अजय बनिक, दामोदर व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे