jdp, 19-07-2022 16:31:29 .
रविश परमार जगदलपुर। तेजी से पैर पसार रहे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को महापौर सफीरा साहू और आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में शहर के शासकीय व निजी विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधान अध्यापकों, लॉज, होटल व धर्मशाला के संचालकों की बैठक ली बैठक में महापौर सफीरा साहू ने शहर में फैले डेंगू रोग के रोकथाम के विषय में विद्यालय के प्राचार्य, होटल लॉज संचालकों को उपाय संबंधित जानकारी दिया साथ ही अपने शालाओं में पानी जमा ना होने दें संबंधी जानकारी शिक्षकों को दिया साथ ही शिक्षकों से अपील करते कहा अपने अपने शालाओं में छात्र छात्राओं को डेंगू व मलेरिया के बचाव संबंधी उपाय बताएं साथ ही होटल व लॉज धर्मशाला संचालकों को नियमित साफ-सफाई व पानी जमाव की स्थिति को दूर करने का अपील किया। वही कविता साहू ने बैठक में उपस्थित स्कूलों के प्राचार्य ,होटल लॉज व धर्मशाला के संचालकों से डेंगू रोग के रोकथाम में सहयोग करने की अपील करते उसके उपाय संबंधी जानकारी दिया । वही आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया कि निगम व स्वास्थ्य विभाग लगातार शहर के वार्डो मैं दवा का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही लोगों में जागरूकता लाने का कार्य भी किया जा रहा है आयुक्त ने स्कूलों के प्राचार्यों से कहा कि अपने-अपने शालाओं में छात्र छात्राओं को डेंगू व मलेरिया के रोकथाम के उपाय बताएं साथ ही उन्हें स्वच्छता संबंधी जानकारी दें ,सभी होटल लॉज व धर्मशाला संचालकों से कहा कि होटलों में पानी जमा ना करें, नियमित रूप से साफ सफाई रखें स्वच्छता का विशेष ध्यान दें जिससे कि हम सब मिलकर इस रोग से लड़ सके। शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज ने स्कूलों में नियमित साफ-सफाई करने, पानी जमा न होने देने और स्कूली बच्चो में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम व बचाव की जानकारी देकर जागरूकता लाने का प्रयास करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग के पी.डी. बस्तिया ने डेंगू व मलेरिया रोक के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर कंट्रोल रूम का नंबर 79996 88140 शेखर सेठिया का नंबर सभी को बताया जिसमें फोन लगाकर डेंगू व मलेरिया के संबंध में जानकारी दे सकें इस बैठक में निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग स्वास्थ्य विभाग के पीडी बस्तिया खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज शहर के शासकीय निजी विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक होटल लॉज व धर्मशाला के संचालक व निगम स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।