jdp, 18-07-2022 20:17:29 .
रविश परमार वेबडेस्क। जगदलपुर में एनएसयूआई को नए सिरे से मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने छात्रहित में लंबे समय से कार्य कर रहे एनएसयूआई प्रदेश महासचिव जलील अहमद को बस्तर जिला एनएसयूआई का प्रभारी नियुक्त किया है। बस्तर जिला एनएसयूआई का प्रभारी बनाए जाने पर जलील अहमद ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के प्रति आभार प्रकट किया है । जलील अहमद ने बताया कि एनएसयूआई बस्तर जिला प्रभारी के तौर पर जो उन्हें जवाबदारी मिली है वह उस जवाबदारी को पूरी लगन ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। वे छात्रों के बीच जाकर संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर क़ाम करेंगे और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे। जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उन्हें दूर कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की कांग्रेस की सरकार के द्वारा छात्र हित, जन हित के लिए जो योजना बनाई हैं उस योजनाओं को छात्रों एवं जनता तक पहुंचाएंगे एवं उस योजना से अवगत कराएंगे।