jdp, 17-07-2022 16:27:05 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात जागरूकता अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को नैशनल हाइवे 30 पर और बस्तर फाइटर का एक्जाम देने आए अभ्यर्थियों की गाड़ी में स्टिकर लगाकर ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक किया। इस दौरान करीब 500 गाड़ियों में स्टिकर लगाकर वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी ना चलाने और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा कभी स्कूल जाकर तो कभी गाड़ियों में स्टीकर लगा कर लोगो को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को बस्तर फाइटर का एक्जाम देने आए अभ्यर्थियों और नैशनल हाइवे 30 पर ट्रैफिक नियम लिखे स्टीकर लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया करीब 500 गाड़ियों में स्टिकर लगाया गया स्टिकर लगाने के दौरान वाहन चालकों को रोड सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग, ट्रैफिक सिग्नल और वाहन चलाते वक्त ध्यान में रखने वाले अन्य नियमो के बारे में बताया जा रहा है।