13-12-2017 18:29:27 .
जगदलपुर । बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप में हुई खूनी खेल के बाद आरोपी संत कुमार ने नक्सली अभियान पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए है । सोसल मीडिया में कथित वीडियो वायरल हुवा है जिसमे आरोपी संत कुमार बेकसूर आदिवासियों को नक्सली बात कर मारने का आरोप लगाया है । जिसको
लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है साथ ही कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता संकल्प दुबे ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है । इस मामले को लेकर आज अधिवक्ता संकल्प दुबे ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया उन्होंने कहा कि अब तक बस्तर पुलिस पर इस तरह के बार बार आरोप लगते रहे, लेकिन पहली बार किसी पुलिस जवान ने इसे कहा है इसलिए इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वे इसकी न्यायिक देख रेख में जांच चाहते हैं। यदि सरकार इसके लिए आदेश नहीं देती तो आने वाले समय में राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक उनकी पार्टी जाएगी। कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश
अध्यक्ष संकल्प दुबे ने कहा कि संत कुमार ने जो बस्तर में हो रही मुठभेडों के बारे में कहा है वह काफी संवेदनशील मामला है। इसमें संतराम ने कहा है कि निर्दोष को माओवादी बताकर कैंप में मारा जाता है। यह बहुत गंभीर विषय है आज तक बस्तर के इतिहास में किसी जवान ने ऐसे आरोप नही लगाए है। कांग्रेस विधि प्रकोष्ट ने मामले की राज्य सरकार से उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति से न्यायिक जांच की मांग की जाएगी। यदि राज्य सरकार न्यायिक जांच का आदेश नही दिया जाता है तो इस मामले को राज्यपाल के सामने रखा जाएगा ।