jdp, 16-07-2022 19:43:45 .
वेबडेस्क। डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम जहां पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग, संचालक स्वास्थ्य सेवा रायपुर से आए डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर राव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी, मलेरिया अधिकारी डॉक्टर टेकाम शहर के वार्डो मे घूमकर डेंगू व मलेरिया के रोकथाम व बचाव के लिए दवा का छिड़काव कर रहे है। आज इसी तारतम्य में शहर के गुरु घासीदास वार्ड,अब्दुल कलाम वार्ड व अन्य वार्डो का पैदल दौरा कर डेंगू व मलेरिया के रोकथाम व बचाव के उपाय के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए लोगों को जानकारी देकर वार्ड के साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लगातार वार्ड का दौरा कर रहे हैं । वार्ड दौरे के दौरान वार्ड पार्षद विजय कुमार,सुखराम नाग साथ उपस्थित थे । महापौर व आयुक्त ने लगातार हो रही बारिश पर भी वार्डो का दौरा कर रहे हैं आज गुरु घासीदास वार्ड व अब्दुल कलाम वार्ड का दौरा करने के दौरान गुरु घासीदास वार्ड के ढाबा गार्डन होटल व इंडियन स्कूल मे पानी जमा होने के कारण डेंगू के लारवा उत्पन्न होने की आशंका को देखते महापौर ने तत्काल निगम अमले को ढाबा गार्डन होटल व इंडियन स्कूल में दवा का छिड़काव कराया साथ ही होटल प्रबंधन व स्कूल प्रबंधन को पानी जमा ना करने की हिदायत देते हुए नियमित सफाई करने का समझाइश दिया । इस तरह की लापरवाही ना बरतने की बात कही, वही वार्ड की समस्या से अवगत होकर समस्या का निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किया। महापौर सफीरा साहू वार्ड का पैदल दौरा कर घर घर जाकर वार्ड के लोगों से डेंगू व मलेरिया की रोकथाम व बचाव की जानकारी देकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया। साथ ही लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान करने की बात कही । अधिकारियों को पानी जमाव वाले क्षेत्र में नियमित दवा छिड़काव करने का निर्देश दिया , महापौर व आयुक्त का डेंगू रोग के रोकथाम के लिए लगातार दौरा चल रहा है जिसमें वार्ड के साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को भी देख उसका निराकरण करने का कार्य किया जा रहा है।