jdp, 16-07-2022 18:33:09 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस ने शनिवार को शहर के निर्मल विद्यालय में पढ़ने वाले स्कूली बच्चो को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता लाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रशिक्षण दिया। इस दौरान खुद यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की बेसिक जानकारी दी।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमो के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शहर के निर्मला विद्यालय में जाकर स्कूली बच्चो को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने प्रशिक्षण दिया गया उन्हें सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने न लगाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है। रोड सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग, ट्रैफिक सिग्नल और वाहन चलाते वक्त ध्यान में रखने वाले अन्य नियमो के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही बच्चों को सिखाया जा रहा कि वह किस तरह अपने मम्मी पापा या घर के बड़े गार्जियन को इन नियमों का उलंघन करने से रोक सकते हैं। साथ ही अपने पैरेंट्स के अलावा आसपास के एवं जान पहचान के सभी लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी अपने स्तर पर प्रदाय करने की अपील छात्र-छात्राओं से की गई ।