jdp, 14-07-2022 21:07:06 .
रविश परमार जगदलपुर । कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान से सटे गांवो में वन विभाग के द्वारा सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो और मितानिनों को धूप एवं बारिश से बचने के लिए छाता बाटा जा रहा है। बताया जा रहा है की नैशनल पार्क के आस पास के अबतक करीब पांच गांवो में वन विभाग की टीम द्वारा इस कार्यक्रम के तहत छाते बाटे गए है। मौसम के उतार-चढ़ाव में स्कूली बच्चो की पढ़ाई व मितानिनों की दायित्वों में दिक्कत ना आ पाए इस लिए छातों का वितरण किया गया है।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक धम्मशील गणवीर ने बताया कि सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को राष्ट्रीय उद्यान से जोड़ने एवं प्रचार-प्रसार हेतु वितरण कार्य जारी है। पहले चरण में राष्ट्रीय उद्यान से सटे ग्राम कोटमसर, नागलसर, दरभा, तीरथगढ़, कामानर के शालाओं, छात्रावासों में छात्रों एवं मितानिनों को छाता वितरण किया गया।