jdp, 13-07-2022 22:26:38 .
रविश परमार जगदलपुर। राज्य शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार को 44 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। जारी आदेश के तहत बस्तर में तैनात दो वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। एएसपी के पद पर तैनात ओम प्रकाश शर्मा को जोनल पुलिस अधीक्षक के साथ ही एएसपी एटीएस पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि धमतरी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात निवेदिता पॉल को जगदलपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है इसके अलावा नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य कर रहे सिदार को नारायणपुर का एएसपी बनाया गया तो राज्य शासन के द्वारा लंबे समय से अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर कार्य किया जा रहा था,इसके अलावा नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर को बस्तर में उप सेनानी 19 वी वाहिनी छसबल का प्रभार दिया गया है, पीटीएस माना रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद में रहे एमआर मंडावी को जगदलपुर में पीटीएस का प्रभार दिया गया है, वही योगेश देवांगन उप सेनानी 17 वी वाहिनी छसबल कबीरधाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन बस्तर की कमान सौपी गई है,