jdp, 13-07-2022 09:59:02 .
जगदलपुर। शहर में जिला पंचायत के सीईओ रोहित ब्यास के घर पर तैनात होम गार्ड के सुरक्षा कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पंहुची, घटना का खुलासा आज सुबह हुआ बताया जा रहा है की होमगार्ड के जवान उमेश कुकड़े नाइट ड्यूटी में जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास के सरकारी आवास पर तैनात था गार्ड रूम में जवान ने फांसी लगाई है फिलहाल घटना के कारण अज्ञात हैं जिले के उच्च अधिकारी के निवास में तैनात जवान के द्वारा इस तरह फांसी लगा लेने से मामले को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात जवान ने फांसी लगाई होगी।