jdp, 13-07-2022 09:25:44 .
रविश परमार जगदलपुर। मलेरिया प्रभावित दरभा के करका गांव से निकल कर आई यह तस्वीर उमीद की एक नई किरण है दरअसल मंगलवार को यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच और जागरूकता अभियान के लिए पहुची थी। इस दौरान एक नवजात बच्चे की माँ मलेरिया पॉजिटिव मिली,उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाना था। जब 108 को फोन किया गया तो पता चला कि एम्बुलेंस दूसरे मरीज को लेकर कही गयी है उसे लौटने में तीन घंटे लंगेगे। इसके बाद मौके पर मौजूद दरभा के डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने अपनी कार में ही महिला को हॉस्पिटल पहुचाया।