jdp, 12-07-2022 17:44:43 .
रविश परमार जगदलपुर। परपा पुलिस ने पामेला पुलिया में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि दोस्तो ने घटना को इस लिए अंजाम दिया क्यों कि उन्हें उधर की रकम ना लौटना पड़े।
मामले की जानकारी देते हुए परपा टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि 6 दिन पहले पामेला इलाके में एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट व घटना स्थल मिले सबूतों के आधार पर हत्या का केस रजिस्टर्ड किया गया इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई इस दौरान मृतक की पहचान मासो पोयामी निवासी ग्राम डोंगरीपारा के रूप में हुई। जांच के दौरान पता चला कि मासो पोयामी के नाम से मासो, राधेश्याम और सनकु कवासी ने 13 लाख रूपये केसीसी लोन लिया था इसके बाद राधेश्याम और सनकु कवासी से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक मासों ने राधेश्याम राणा और सनकु कवासी दोनों को दो-दो लाख रूपये उधार में दिया था। इसी उधारी रकम की मांग मृतक मासों द्वारा राधेश्याम राणा और सनकु कवासी से करने पर दोनो ने योजनाबद्ध तरीके से मासो को पंडरीपानी में बुलाकर पहले तो जमकर शराब पिलाए फिर राधेश्याम राणा और सनकू कवासी द्वारा मासो पोयामी का गला घोटकर हत्या कर दिया गया इसके बाद दोनों ने अपने एक अन्य साथी कमलेश कश्यप को बुलाकर राधेश्याम और सनकू कवासी लाश को ठिकाने लगाने के हिसाब से पामेला के पुलिया के नीचे फेंक दिया। आरोपी राधेश्याम राणा, सनकु कवासी और कमलेश कश्यप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस किया जहां से उन्हें रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया।