jdp, 11-07-2022 18:33:34 .
रविश परमार जगदलपुर। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मच गया है। बस्तर जिला युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के बयान से गहरी नाराजगी व्यक्त करते पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि भूपेश मंत्री मण्डल के सहयोगी कवासी लखमा पर अशोभनीय बयान देकर कर अजय चंद्राकर ने पूरे आदिवासी समाज को अपमानित किया है जिसके बयानों की जितनी निंदा की जाए कम है माफी मांगे वर्ना राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन ने कहा की भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता व मंत्री कवासी लखमा पर आपत्तिजनक बयान देकर आदिवासी समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है जिसकी घोर शब्दों में निंदा की जाती है तथा उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा बस्तर सहित पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, बस्तर के हमारे विधायक कवासी लखमा पांच बार के विधायक हैं उनका व्यवहार सदैव दोस्ताना व सहयोग करने वाला रहा है ऐसे जनप्रतिनिधि के बारे में अशोभनीय टिप्पणी आहत करने वाली है आदिवासी समाज इसे कभी बर्दास्त नही करेगा। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के युवा नेताओं ने इस अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज की और कहा कि बस्तर के नेताओं पर इस तरह के भाजपा नेताओं द्वारा किया गया अमर्यादित बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है वह असहनीय है जिसका हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। पुतला दहन के दौरानमहापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू, लोक निर्माण विभाग सभापति यशवर्धन राव, विक्रम डांगी, राजेश राय, कमलेश पाठक, गौरनाथ नाग, सूर्या पानी, युवा नेता अल्ताफ उल्लाह खान, युवा कांग्रेस नेता अजय बिसाई, रोहित पानीग्राही, हेमंत ध्रुव, सत्या ठाकुर, संतोष ठाकुर, संदिप दास, अरुण गुप्ता, मनोहर सेठिया, विशाल खंबारी, राकेश चौधरी, तरनजीत सिंह, रोशन राज, रोजविन दास, सेमियल नाथ, पंकज केंवट, नीलम कश्यप, फैसल नेवी, नेलविन दा, हरेश सेठिया, अनुराग सेठिया, एस.निला, अंकित पांडे, मनीष साहू, दीपक सिंह, राहुल निराला, सुनील ठाकुर, जीतेश्वर ध्रुव, बबलू आदि वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।