jdp, 10-07-2022 16:52:12 .
रविश परमार जगदलपुर। डेंगू-मलेरिया के बचाव के लिए दरभा इलाके के चंद्रगिरि और करका गांव में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। मच्छरदानी वितरण के पहले दिन करका के 196 परिवार व चंद्रगिरि के 255 परिवार को मच्छरदानी का वितरण किया गया। इसके साथ ही इन दोनों जगहों में कुल 1555 लोगो का मलेरिया टेस्ट किया गया जहां 121 लोग मलेरिया पजेटिव मिले। करका में 703लोगो के टेस्ट में पॉजिटिव 34 जिसमे केवल 4 लक्षण सहित पाए गए वही चंद्रगिरि में 852 लोगो का टेस्ट किया गया जिसमें 87 पॉजिटिव मिले जिनमे केवल 24 लक्षण सहित मिले। बताया जा रहा है कि टेस्टिंग से लेकर मच्छरदानी बाटने तक कि मॉनिटरिंग खुद सीएमएचओ डाॅ आरके चतुर्वेदी कर रहे है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत जिले में मलेरिया डेंगू जेई के रोकथाम के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि मच्छर द्वारा इंसानों को मलेरिया संक्रमित किया जाता है, जिसका चक्र तोड़ने के लिए विभाग के द्वारा मच्छर प्रजनन के स्थानों एवं वयस्क मच्छरों को नष्ट करने के लिए प्रत्येक वर्ष माह जून एवं जुलाई में छिड़काव किया जाता है। इसमें पानी का जमाव व ठहरने का स्थान को जनसहयोग से समतल करते हुए जल निकासी की सलाह दी जाती है। ठहरे हुए पानी में जला तेल, मिट्टी का तेल एवं टेम्फास का छिड़काव भी किया जा सकता है। इसके अलावा घरों में निस्तारी के लिए रखे हुए पानी को ढक कर रखने की सलाह दी जाती है एवं प्रत्येक सप्ताह में एक बार रखे पानी के कन्टेनर बर्तन टूटे फूटे बर्तन टायर कूलर की सफाई की सलाह दी जाती है एवं समय समय पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानीनों के माध्यम से सोर्स रिटेक्सन का कार्य भी किया जा रहा है। मच्छर नियंत्रण के साथ साथ लोगों को मच्छरदानी का उपयोग सोते समय अवश्य करने की समझाईश दी जाती है। मच्छर के प्रजनन के स्त्रोतों एवं मच्छर को नष्ट करने के लिए बस्तर जिले में अल्फासाइफर मेथिन का छिडकाव प्रत्येक वर्ष चिन्हाकिंत क्षेत्रों में किया जा रहा है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत मलेरिया से मुक्त करने हेतु विशेष अभियान के तहत बस्तर जिले में छ चरणों में मलेरिया मुक्त बस्तर एवं मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान किया गया है। इस वर्ष 2022 में संवेदनशील क्षेत्र एवं 2 एपीआई से अधिक मात्र 317 ग्रामो प्रथम चक्र का छिड़काव किया जा रहा है। दरभा विकासखंड के उपस्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रगिरी में 3019 मच्छरदानी वितरण और उप स्वास्थ्य केन्द्र करका में 2011 मच्छरदानी वितरण किया जा रहा है