jdp, 10-07-2022 14:48:54 .
रविश परमार जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी करते ओड़िसा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को 25 किलो गांजा मिला है गांजा की कीमती 1 लाख रूपयेे से अधिक की आंकी गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी ओड़िसा के मलकानगिरी के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर एक बाइक में सवार होकर ओड़िसा के मलकानगिरी की तरफ से केशलूर मार्ग की ओर से जगदलपुर की तरफ आ रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस की एक टीम को तत्काल ही गुरु गोविंद सिंह चौक नयापारा पर के लिए रवाना किया। टीम ने मौके पर पहुंचते ही वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने केशलूर की तरफ से आ रहे बिना नम्बर की एक काले रंग के स्प्लेंडर प्लस बाइक को रोक लिया। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। बाइक के पीछे वाला व्यक्ति एक सफेद रंग के बोरे में संदिग्ध सामान लेकर बैठा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने बाइक में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए बोरे की तलाशी लेना शुरू किया। चेकिंग के बीच ही पुलिस ने व्यक्ति के पास रखे बोरे से लगभग 25 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की। जिसमें दोनों आरोपियों कार्तिक विश्वास (22) और कंकन सना (27) दोनों निवासी मलकानगिरी (ओड़िसा) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में कोतवाली टीआई समेत सहायक उपनिरीक्षक नीलाम्बर नाग, प्रधान आरक्षक पुनीत शुक्ला, अजय साहू, आरक्षक रविन्द्र कुमार ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर और इंद्रजीत पोर्ते ने अहम भूमिका निभाई है।