jdp, 07-07-2022 18:49:33 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर के केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए ट्रैफिक नियमो की पाठशाला का आयोजन किया इसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता लाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमो के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शहर के केंद्रीय विद्यालय में जाकर स्कूली बच्चो को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्य रूप से से छात्र-छाओं को यातायात संकेतों का के बारे में एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने मोबाईल पर करते वाहन न चलाने तेज रफ्तार वाहन न चलाने दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने आदि के संबंध में जानकारी बस्तर जिले में हुये दुर्घटना एवं मृत्यु के आकड़े बताते हुये जानकारी दिया गया। साथ ही अपने आसपास के एवं जान पहचान के सभी लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी अपने स्तर पर प्रदाय करने की अपील छात्र-छात्राओं से की गई । छात्र-छात्राओं ने भी प्रशिक्षण बाद माना कि उन्हें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिये तथा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर वाहन चलाना चाहिये जिससे सभी प्रकार के सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।