jdp, 06-07-2022 17:34:26 .
रविश परमार जगदलपुर। डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर पालिक निगम ने कवायद तेज कर दी है। बुधवार को आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने डेंगू के रोकथाम व बचाव के उद्देश्य से मलेरिया विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता विभाग, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय, युवा मितान व एनसीडीसी रायपुर के साथ बैठक की उन्होंने आने वाले दिनों क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ने के रोकने के उपायों पर लंबी चर्चा की इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को डेंगू के रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए इसके बाद आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने शहर के 48 वार्डों के लिए संयुक्त टीम का गठन किया आयुक्त ने बताया की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की टीम शहर के शासकीय व निजी विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को डेंगू रोग के रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी देंगे तो वही युवा मितान सदस्य व युवोदय की टीम शहर के वार्डो में घर घर जाकर डेंगू के रोकथाम व बचाव के तरीके से अवगत कराएंगे। आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया डेंगू रोग के रोकथाम और बचाव के लिए निगम अमला स्वास्थ्य विभाग व अन्य समस्त विभाग शहर के वार्डो मैं लगातार दवा का छिड़काव के अलावा मुस्तैदी के साथ इसके बचाव के उपाय के संबंध में लोगों को जानकारी दे रहे हैं।
आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया कि डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक की गई है इसमें नगर पालिक निगम के अधिकारियों के अलावा अन्य भी शामिल थे बैठक में निगम के अधिकारियों को बरसाती पानी की समुचित निकासी का प्रबंध करने जिससे डेंगू के मच्छर पनपने की संभावना ना हो इसके निर्देश दिए गए है साथ ही डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने व डेंगू से होने वाले खतरों एवं बचाव के बारे में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गए है।