jdp, 05-07-2022 18:52:54 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर में तेजी से पाव पसार रहे डेंगू की रोकथाम के लिए नगर पालिक निगम ने अभियान शुरू किया है। इसके लिए निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग खुद शहर के वार्डो का दौरा कर फागिंग व दवाओं का छिड़काव के लिए स्वछता प्रभारियों को जरूरी निर्देश दे रहे है। बताया जा रहा है कि शहर के प्रत्येक वार्ड में अभियान चलाने के लिए स्वच्छता निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसकी मानिटरिंग खुद निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग कर रहे है। मंगलवार को आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने शहर के निचली बस्तियों के साथ वार्डों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने लगातार फागिंग व दवाओं का छिड़काव के निर्देश दिए है। साथ ही अधिकारियों को गली-मोहल्लों के घर घर जाकर कूलर, पानी टंकी व अन्य पात्रों की जांच कर खाली करने को कहा ताकि मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से आम जन को बचाया जा सके। इसके साथ निगम के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को अलर्ट मोड के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता एके दत्ता व स्वच्छता अमला उपस्थित थे ।
आयुक्त दिनेश कुमार नाग के मुताबिक शहर में डेंगू व मच्छर जनित रोग की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। शहर में युद्ध स्तर पर एंटी लारवा का छिड़काव सभी वार्ड में फागिंग कराए जाने के निर्देश दिए है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग संबंधी कार्यों में संबंधित स्वच्छता निरीक्षक की जिम्मेदारी निर्धारित करने के भी निर्देश दिए है शहर में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है।