jdp, 04-07-2022 20:36:40 .
रवीश परमार जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने सोमवार को लगभग 15 लाख के गुम हुए 125 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किये है इस दौरान अपने मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी और बस्तर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए थैक्यू कहा। दरअसल बस्तर पुलिस ने बुधवार को शौर्य भवन में टेक बैक ऑफ युवर प्रॉपर्टी अभियान के तहत मोबाईल फोन लौटाए है बताया जा रहा है कि जिन्हें मोबाईल लौटाया गया है उनके मोबाईल या तो गुम गए थे या किसी ने उन्हें चुरा लिया था। लौटाए गया इन मोबाईल फोन की कीमत 15 लाख रूपये आंकी गई है।
एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया Take Back Of your Property अभियान के तहत पहले तो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट बनाई गई इसमें एंड्रॉइड व आईओएस दोनों मोबाईल थे इसके बाद मोबाइल की तलाशी में साइबर सेल की टीम और जिला पुलिस की टीम ने IMEI नम्बर के आधार पर 150 से अधिक मोबाईल बरामद किया । सोमवार को शौर्य भवन में आयोजित 125 नग मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये से अधिक है उन्हें मोबाइल मालिकों को लौटाए गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्यो की मोबाईल आजकल की दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग हो गया है जब व्यक्ति का मोबाईल गुम जाता है तो अपने आप मे अधूरा पान महसूस करता है जिला पुलिस टीम और साइबर सेल ने मेहनत कर उनके मोबाईल को ढूंढा है और उनके वैध मालिको को लौटाए है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी
उप निरीक्षक - अमित सिदार, कृष्ण कुमार साहू
प्रधान आरक्षक- मौसम गुप्ता, लोमश दीवान,
आरक्षक- धर्मेन्द्र ठाकुर, गौतम सिन्हा, कृष्ण कुमार साबड़े, मुकून्द कुमार, राधिका नेताम, दीपक कुमार।