jdp, 04-07-2022 18:17:07 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के महाराणा प्रतापदेव वार्ड में एक डेंगू पॉजिटिव किशोर की मौत रविवार को हो गई है। वह कुछ दिनों से एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भटक रहा था। सेहत में सुधार नहीं होने पर किशोर को रविवार की सुबह शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती दो घंटे बाद ही दम तोड़ दिया। मृतक आदित्य राजयार मात्र 14 साल का था। वह महाराणा प्रतापदेव वार्ड के परपा नाका के पास रहने वाला था। आदित्य का बड़ा भाई और पिता भी डेंगू से पीड़ित हैं और इनका उपचार जारी है। वार्ड में करीब पांच लोग डेंगू पॉजिटिव है।
इधर पदभार लेते ही बस्तर कलेक्टर चन्दन कुमार डेंगू के मामलों को लेकर ऐक्शन मोड़ में है। उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर सावधान रहने की जरूरत है निगम आयुक्त को तत्काल ये निर्देशित किया है वे मलेरिया ऑफिसर के साथ मिलकर एक टीम बना ले और जितने भी वार्ड है वहां आइडेंटिफाई करे और मच्छरों के पनपने की जगहों पर केमिकल ट्रीटमेंट करे और जिन जगहों पर ज्यादा मामले है और जहाँ खुले नाले व ठहरा पानी है वहां कीटनाशक डाले ताकि इसका प्रकोप आगे ना बढ़े साथ ही जिन जगहों पर वे दौरा कर रहे है वहां पर्याप्त टेस्ट, दवाइयां व ट्रीटमेंट मिल रहा है या नही ये देखे ताकि आनेवाले समय मे इसका फैलाव रुक सके।
जगदलपुर शहर में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। यहां पिछले दो महीनों में डेंगू के 50 मरीज मिले हैं। इस सीजन में डेंगू पॉजिटिव पहला मरीज नया बस स्टैंड स्थित सीआरपीएफ कैंप से मिला था। इसके बाद करीब 50 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के मामले में शहर का शांति नगर वार्ड संवेदनशील बना हुआ है अभी तक सबसे ज्यादा मरीज यहीं से मिले हैं यह इलाका सीआरपीएफ कैंप से लगा हुआ है। रविवार को भी मेकॉज में कुछ डेंगू पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि शहर में पिछले चार सालों से डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। इस बार ये पहली मौत चिंताजनक है।