jdp, 04-07-2022 15:44:10 .
रविश परमार जगदलपुर। नव पदस्थ कलेक्टर चन्दन कुमार ने बुधवार को बस्तर जिले में पदभार ग्रहण कर लिया है, वे वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (आईएएस) हैं। चन्दन कुमार इससे पहले सुकमा जिले के कलेक्टर थे तथा उससे पूर्व कांकेर और राजनांदगांव में जिला पंचायत के सीईओ व जगदलपुर जिले के एसडीएम रह चुके हैं। कलेक्टर चन्दन कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले पत्रकारों से औपचारिक चर्चा की इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा तथा योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास होगा। पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्हें कहाँ की गड़बो नाव जगदलपुर की परिकल्पना अच्छी कल्पना है अच्छे काम जारी रहने चाहिए। इसके अलावा उन्हें कहाँ की नरवा गरवा घरवा बाड़ी योजना, सी मार्ट, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका इन सभी योजनाओं को इम्प्लीमेंट करना व इनके फायदे आम आदमी तक सीधे पहुचे इसके लिए प्रथमिकता से कार्य किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहाँ की मीडिया से चर्चा के दौरान जो बातें सामने आई है उसपर भी काम किया जायेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता के क्षेत्र में लोगो के पास कैसे मदद पहुँचे उनकी समस्याओं का समाधान कैसे जल्द से जल्द हो इसको लेकर काम किया जायेगा बेसिक ग्रास रूट एडमिनिस्ट्रेशन मजबूत बने इसके लिए काम किया जायेगा।