12-12-2017 20:12:07 .
जगदलपुर । स्थानीय बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त कराने युवा जनता कांग्रेस जोगी ’युवा रोजगार यात्रा’’ की शुरुवात आज दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से की गई । पहले दिन यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से 5 किमी का सफर तय करते समाप्त हुई शहर के मुख्य चौक चौराहो पर रुक बेरोजगार युवाओ का पंजीयन किया गया । इस यात्रा के पहले ही दिन 70 से अधिक बेरोजगार युवाओ का पंजीयन किया गया आपको बता दे इस यात्रा को 12 दिसंबर से शुरू करने के पीछे रमन सरकार की शासन के 14 वर्ष पूर्ण होने और प्रदेश मे बेरोजगार युवाओ की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए किया जा रहा है, 11 दिन चलने वाले इस सायकल यात्रा मे प्रदेश भर के 1 लाख बेरोजगार युवाओ के पंजीयन लक्ष्य युवा जनता कांग्रेस ने रखा है जिन्हे 2018 मे जोगी सरकार बनते ही योग्यता के अनुसार नौकरी देने का कार्य जोगी की पार्टी करेगी, वही छात्र संगठन जोगी के पदाधिकारी स्कूल कालेज मे घूम घूम कर छात्र छात्राओ को जागरूक भी करेंगे ।इस यात्रा के संबंध में युवा जनता कांग्रेस के बस्तर संभाग अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने राज्य में छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया हितैषी जोगी सरकार बनाना है ताकि छत्तीसगढ़ के शासकीय और अशासकीय और निजी संस्थानों के पदों में छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों और जाति के युवाओं के लिए 90% आरक्षण की नीति लागू की जा सके इस लिया यह यात्रा बस्तर संभाग के हर विधानसभा में रोज 5 किलोमीटर की साइकल से यात्रा निकालेगी।
आज यात्रा मे मुख्य रूप से बस्तर संभाग अध्यक्ष जावेद खान,प्रदेश सचिव बस्तर विधानसभा प्रभारी सुदीप महाराणा, शहर जिलाध्यक्ष राम साहू, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय श्रिवास्तव,शहर जिला उपाध्यक्ष अमीन शेख,जिला उपाध्यक्ष इमरान खान,अस्तु भारती तथा भारी संख्या मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।