jdp, 27-06-2022 16:42:26 .
रविश परमार जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने शहर के नया बस स्टैंड से चोरी हुई बस को लालागुड़ा के जंगलों से बरामद कर इस अनोखी चोरी के मामले को सुलझा लिया है साथ ही पुलिस ने इस मामले में बस कंडेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि चोरी की पूरी प्लानिंग बस कंडेक्टर ने की थी पर सिक्योर सिटी के तहत लगे कैमरों ने उसकी पोल खोल दी।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि गोपेन्द्र सिंह चैहान ने बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया की नया बस स्टैंड से उनकी यात्री बस CG17- F 0266 चोरी हो गई है। उसके बाद बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा ने एक टीम बनाकर मामले में खोजबीन शुरू की इस दौरान सिक्योर सिटी के तहत लगे कैमरों की मदद ली गई इससे मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लालागुड़ा के पास से रानु मुचाकी को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया वह इसी बस में कंडक्टरी करता है इसी दौरान उसे कुछ पैसे की जरूरत पड़ी तो बस को बेचकर लाखो रुपये कमाने के लालच में उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। उसने बस स्टैण्ड में खडे बस CG17- F 0266 ले जाकर लालागुडा के जंगल में छुपाकर रख दिया, उसने सोचा कि मौका देखकर वह उसे बेच देगा। आरोपी की निशानदेही पर बस को जप्त किया गया जप्तशुदा बस की कीमत 09 लाख रूपये है। आरोपी रानु मुचाकी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।