jdp, 26-06-2022 20:00:31 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस ने तेज रफ्तार बाइकर्स और तीन सवारी के खिलाफ सख्ती करते हुए ऐसे वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल यातायात पुलिस ने हाल में अभियान चलाकर लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया था इसके बाद भी लोग नियमो की अनदेखी करने में लगे हुए है जिसको देखते हुए पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि अक्सर देखा गया कि लोगों के द्वारा दोपहिया वाहन पर तीस सवारी बैठाया जाता है। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। जिसे देखते हुए ही चालानी कार्रवाई की जा रही है इसी के तहत मोटरसाइकिल पर तीन सवारी में बैठकर घूमने वालों 50 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 हजार समन शुल्क वसूला गया साथ ही उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा निरंतर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने समझाइस भी दी जा रही है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।